कक्षा VI हिंदी कक्षा परीक्षा-1
पाठ्यक्रम- ४ हार की जीत (कहानी), बाल रामायण से- उत्तरपुस्तिका में कराया गया कार्य
व्याकरण से- भाषा और व्याकरण, उपसर्ग
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, रायपुर
अर्धवार्षिक परीक्षा (2024-2025)
कक्षा VI हिंदी
पुनरावृत्ति परीक्षा- 2
दिनांक पूर्णांक- 20
1- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में दीजिए- 10x1=10
(i) बाबा भारती के घोड़े का क्या नाम था?
(ii) बाबा भारती के घोड़े को कौन सा डाकू चालाकी से ले गया?
(iii) डाकू के घोड़ा लेने के बाद बाबा भारती ने डाकू से क्या कहा?
(iv) डाकू ने घोड़ा वापस क्यों लौटाया?
(v) घोड़ा छीने जाने के बाद बाबा भारती पर क्या प्रभाव हुआ?
(vi) कैकेयी ने राम से क्या कहा?
(vii) मंथरा ने रानी कैकेयी को क्या बात समझाई ?
(viii) विश्वामित्र राम-लक्ष्मण को कौन सी विद्याएँ सिखाईं?
(ix) राज्याभिषेक की घोषणा के समय भरत और शत्रुघ्न कहाँ थे?
(x) सीता ने जंगल जाने के लिए क्या तर्क दिया?
2- निम्नलिखित उपसर्गों का प्रयोग कर २-२ शब्द बनाएँ- 5x1=5
(i) प्रति (ii) सु (iii) बिन (iv) अध (v) अनु
3- निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग पहचान कर अलग करें- 5x1=5
(i) परदादा (ii) अत्यधिक (iii) वियोग (iv) आजीवन (v) प्रयत्न
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻