कक्षा VI हिंदी कक्षा परीक्षा-1
पाठ्यक्रम-प्रत्यय, संज्ञा तथा संज्ञा की व्याकरणिक कोटियाँ, पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (2024-2025)
कक्षा VI हिंदी
पुनरावृत्ति परीक्षा- 3
दिनांक पूर्णांक- 20
1- निम्नलिखित प्रत्ययों का प्रयोग कर २-२ शब्द बनाएँ- 5x1=5
(i) आई (ii) आन (iii) अक्कड़ (iv) आन (v) ना
2- निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय पहचान कर अलग करें- 5x1=5
(i) पहाड़ी (ii) मानवता (iii) पत्रकार (iv) पालनहारा (v) मनुष्यत्व
3- निम्नलिखित संज्ञाओं के सही भेद बताएँ- 5x1=5
(i) बरगद (ii) मकान (iii) मिठास (iv) विद्यालय (v) विद्यार्थी
4- अपने विद्यालय के खेल दिवस की प्रतियोगिताओं में आपके प्रथम स्थान प्राप्त करने की सूचना अपने मित्र को दीजिए। 5
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻