कक्षा VII हिंदी कक्षा परीक्षा-1
- पाठ १ हम पंछी उन्मुक्त गगन के
- पाठ २ हिमालय की बेटियाँ
- पाठ ३ कठपुतली
- बाल महाभारत
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, रायपुर
अर्धवार्षिक परीक्षा (2024-2025)
कक्षा VII हिंदी
पुनरावृत्ति परीक्षा- 1
दिनांक पूर्णांक- 20
1- निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में कीजिए- 1x5=5
हम पंछी उन्मुक्त गगन के पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीनेवाले मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी कनक-कटोरी की मैदा से।
2- निम्नलिखित प्रश्नों के अपने शब्दों में उत्तर दीजिए- 10x1=10
(i) पाठ ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के' के अनुसार पंछी अपनी गति तथा उड़ान क्यों भूल रहे हैं?
(ii) पाठ ‘हिमालय की बेटियाँ’ के अनुसार दयालु हिमालय की बूँद इकट्ठी होकर किन दो नदियों के रूप में प्रवाहित हो रही हैं?
(iii) कठपुतली को अपने पाँवों पर खड़े होने की इच्छा है पर वह क्यों नहीं खड़ी होती?
(iv) कालिदास के द्वारा मेघदूत की प्रेयसी किस नदी को कहा गया है?
(v) हर तरह का सुख होने के बाद भी पंछी क्यों पिंजड़े से बाहर आने का निवेदन कर रहे हैं?
(vi) पाठ ‘हिमालय की बेटियाँ’ में हिमालय को ससुर मानकर दामाद किसे मानते हैं?
(vii) पंछी किस कार्य में विघ्न डालने को मना कर रहे हैं?
(viii) पहली कठपुतली की बात सुनकर अन्य कठपुतलियाँ क्या बोलने लगीं?
(ix) नदियों को लोकमाता किसने माना है?
(x) पाठ ‘कठपुतली' में कठपुतली ने गुस्से में क्या कहा?
3- बालमहाभारत पर आधारित प्रश्न- 5x1=5
(i) विदुर के विशिष्ट गुण क्या थे?
(ii) दुर्योधन ने किसकी अनुमति से कर्ण को अंग देश का राजा बना दिया?
(iii) गंगा ने शांतनु से कहा- “राजन! क्या आप अपना वचन भूल गए।” आपके विचार से शांतनु ने गंगा को क्या वचन दिया होगा?
(iv) आपके अनुसार महाभारत कथा में किस पात्र के साथ सबसे अधिक अन्याय हुआ और क्यों?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻