Class 7 Hindi Revision Test (पाठ हिमालय की बेटियाँ तथा भाषा और व्याकरण)
पुनरावृत्ति परीक्षा- II
1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर दें- 3x1=3
(i) लेखक को समतल मैदान में नदियाँ कैसी दिखाई दीं?
(अ) छोटी (ब) विशाल
(स) लंबी (द) चौड़ी
(ii) किसका प्रेम पाकर भी नदियों का हृदय अतृप्त है?
(अ) हिमालय का (ब) सागर का
(स) मनुष्यों का (द) आकाश का
(iii) लेखक किस देश में सतलुज के किनारे बैठा था?
(अ) भारत (ब) नेपाल
(स) पाकिस्तान (द) तिब्बत
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें- 3x2=6
(i) पाठ ‘हिमालय की बेटियाँ' में समुद्र को भाग्यशाली कयों कहा गया है?
(ii) काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता क्यों कहा है?
(iii) लेखक ने हिमालय की बेटियाँ किसे कहा है? और क्यों?
(व्याकरण से)
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें- 2x2=4
(i) भाषा किसे कहते हैं?
(ii)व्याकरण के कितने अंग होते हैं? नाम लिखिए।
4. निम्नलिखित भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती हैं? 4x0.5=2
(i) हिंदी ________ (ii) जर्मन _________
(iii) उर्दू _________ (iv) पंजाबी _________
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻