भाईचारा
ऐसा सुंदर, ऐसा प्यारा देश हमारा हो
मिल जुल रहते हों सब, आपस में भाईचारा हो
अलग होते हुए भी सबमें
एकता की भावना समाई हो
जब नन्हे नंदू के घर दिवाली आए
तो भोले हामिद के घर भी मिठाई हो
मंदिर-मस्जिद-गिरजाघर-गुरुद्वारों ने
हमारा हर दिन, हर सवेरा सँवारा हो
मिल जुल रहते हों सब, आपस में भाईचारा हो
अगर कभी विद्यालय में छोटा चंदन
खाना लाना भूल जाता हो
अच्छी सुगंध, मीठे पकवानों वाला
दोस्तों का टिफ़िन पाता हो
हर छोटी-बड़ी चुनौतियों में
सुझाव कभी मेरा, कभी तुम्हारा हो
मिल जुल रहते हों सब, आपस में भाईचारा हो
बाज़ार से आते-आते कभी पापा
भारी झोला-टोकरी लाते हों
उनकी मदद करने को वहाँ
सब प्यारे बच्चे चले आते हों
रास्ते में देख प्यासा किसी को
पानी पिला खुशियों का खुलता पिटारा हो
मिल जुल रहते हों सब, आपस में भाईचारा हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻