काश तुम दिल रख लेते मेरा
माना तुम्हें बारिश में भीगना बिल्कुल नापसंद है
तुम छतरी में रह लेते दिल रख लेते मेरा
माना तुम्हें छत पर तारे देखना बिल्कुल नापसंद है
तुम खिड़की से झाँक लेते दिल रख लेते मेरा
माना तुम्हें सड़क किनारे खड़े चाट खाना पसंद नहीं
तुम कुछ खट्टी-मीठी चटनी घर ले आते दिल रख लेते मेरा
और हाँ तुम्हें वो हर वक्त की
मेरी पायल की झनकार भी कहाँ पसंद है
तुम घुंघरू निकलवा कर पहना देते दिल रख लेते मेरा
माना तुम्हें मेरा तुम पर यूँ हक़ जताना पसंद नहीं
कभी-कभी तुम मेरे हो ये अहसास करा देते
दिल रख लेते मेरा
मेरा तुम्हें छोड़कर जाना तुम्हें हरगिज़ नापसंद था
तुम अपने पास रोक लेते दिल रख लेते मेरा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻