प्यारे बच्चे
शरारती हो नटखट हो पर दिल से सच्चे होमासूम हो भोले हो आप सभी प्यारे बच्चे हो
छोटी-छोटी आँखों में सपने बड़े रखते हो
माँ-पिता की ख्वाहिशों की उड़ानें भरते हो
हौंसले बड़े पर अभी उमर से थोड़े कच्चे हो
मासूम हो भोले हो आप सभी प्यारे बच्चे हो
पढ़ाई के साथ शरारतें भी कमाल करते हो
कोई अकेला छोड़ दे, फिर धमाल करते हो
बहाने बनाने को रखते बातों के लच्छे हो
मासूम हो भोले हो आप सभी प्यारे बच्चे हो
कल के लिए ज़िम्मेदार आप देश के भविष्य हो
हर दिन कुछ सीखते आप ज़िन्दगी के शिष्य हो
सभी विभिन्न प्रतिभाशाली, दिलों से अच्छे हो
मासूम हो भोले हो आप सभी प्यारे बच्चे हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻