खराब आदतें
अपनी आदतें खराब न किया करो
कुछ दिन के मेहमान हैं, चले जायेंगे
तुम अपना वक्त यूँ बर्बाद न किया करो
वो आएंगे प्यार भरी बातें करेंगे
उन चार बातों की खातिर
तुम सब कुछ अपना कुर्बान न किया करो
तुम्हें उतनी जरूरत भी नहीं होगी
उन्हें जितनी फिक्र होगी तुम्हारी
तुम उस झूठी फिक्र की खातिर
अपनी तबियत खराब न किया करो
वो चार दिन की चाँदनी दिखाएंगे
फिर अँधेरी रात लाएंगे
तुम उन काली रातों के लिए
अपनी नींदें हराम न किया करो
यूँ नजदीक बैठा कर उन्हें
अपनी आदतें खराब न किया करो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻